भारत में बैक

भारत में बैकों का स्थापना क्रम-

  • 1770 में Bank of Hindustan
  • 1806 Bank of Bengal
  • 1840 Bank of Bombay
  • 1843 Bank of Madras
  • 1865 Allahabad Bank
  • 1881 Awadh commercial Bank
  • 1894 Puryal National Bank
Note|-Bank of Hindustan यूरोपियन बैंकिग पद्धति पर आधारित यह भारत का पहला बैंक था, इसकी स्थापना एलेक्जेंडर कम्पनी द्वारा की गयी थी।
इसे 1770 में कलकत्ता में स्थापित किया गया था और 1806 में समाप्त हो गया। उस समय में तीन प्रेसीडेंसी नगर बंगाल, बाम्बे और मद्रास नगर थे जहॉं Bank of Bengal, Bank of Bombay तथा Bank of Madras
जिन्हें प्रेसीडन्सी बैंक भी कहा जाता था, तीनों बैंकों को मिलाकर 1921 में इम्पीरियल बैंक आॅफ इंडिया की स्थापना की गई।

1 जुलाई 1955 को इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण कर दिया गया तथा इसका नाम State Bank of India  रखा गया, SBI की स्थापना अखिल भारतीय ग्रामीण शाखा सर्वेक्षण समिति जिसे गोरेवाला समिति भी कहते हैं।