Vote is your Right... | अपना वोट जरूर दें।


                       वोटर को किसी लालच या भय में नहीं आना चाहिए और हमेशा अपनी वोट अच्छे उम्मीदवार को डालनी चाहिए। जिन स्टूडेंट्स की नई वोट बनी है, उनको अपनी वोट के हक का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए और साथ ही घरों में अपने माता-पिता, भाई-बहनों को भी वोट के हक का इस्तेमाल करने के प्रेरित करें।  चुनाव कमिशन के प्रयास से ही इस बार नौजवान वोट डालने के लिए उत्साहित है। लोकतंत्र में एक-एक वोट की बहुत बड़ी ताकत है और हर वोटर को अपनी इस ताकत का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।