बेटी का जन्म सौभाग्य की बात
समाज में देखा गया है कि कुछ परिवार ऐसे भी हैं जो बेटियां होने के कारण दुखी हैं. उनके घर में लड़का नहीं है. घर में बहू नहीं आएगी जबकि
बेटी बहू बनकर जाएगी.
बेटी बहू बनकर जाएगी.
जिनकी दो - चार लड़कियां हैं वे अपने आप को अभागा समझते हैं पर लड़कियों के प्रति ऐसी नकारात्मक सोच नहीं होनी चाहिए. इसे ईश्वर की कृपा समझना चाहिए.
बहुत से लोग लड़कियों को ही पुरस्कार समझते हैं और बहुत से लड़के की अपेक्षा करते हैं. परन्तु लड़की होना सौभाग्य की बात है. जिस घर में लड़की जन्म लेती है वहां परिवार की जवाबदारी बढ़ जाती है. घर में किसी वस्तु की कमी न रह जाए यह सोचा जाता है. लड़की के संस्कार अच्छे बने रहें ये प्रयास किया जाता है. लड़की के मन में अच्छी भावना बनी रहे ये हर समय देखा जाता है.